खनन विभाग और पुलिस ने चलाया बालू के अवैध कारोबार पर छापेमारी अभियान, 17 ट्रैक्टर पकड़ाया
✍️शेखर सुमन, देवघर
देवघर जिला के विभिन्न इलाकों से अवैध बालू उत्खनन की शिकायत मिलने के बाद जिला खनन विभाग और पुलिस ने शनिवार के दिन संयुक्त रुप से छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत अलग अलग थाना क्षेत्रों से 17 ट्रैक्टर पकड़ा गया है। इस संबंध में शनिवार को जसीडीह थाना में देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि देवघर एसपी धनंजय सिंह को अवैध बालू उत्खनन होने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के मिलने के बाद जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पातारडीह बालू घाट, कुंडा थाना अंतर्गत सरकंडा बालू घाट और देवीपुर थाना अंतर्गत कोसाठी बालू घाट से अवैध तरीके से बालू उत्खनन कर रहे 17 ट्रैक्टर को पकड़ा गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टरों में जसीडीह थाना क्षेत्र से कुल 8 ट्रैक्टर, कुंडा थाना क्षेत्र से कुल 4 ट्रैक्टर और देवीपुर थाना क्षेत्र से कुल 5 ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। ज्ञात हो कि एनजीटी की गाइडलाइन के तहत 15 अक्टूबर तक बालू के उत्खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। वहीं इस छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर चालक भाग गए। वहीं पकड़े गए इन सभी ट्रैक्टर मालिकों और ड्राइवरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया है।