फुटपाथ विक्रेताओं के पहचान पत्र निर्माण हेतु नगर आयुक्त ने टाउन वेंडिंग कमिटी के निर्वाचित सदस्यों के साथ की बैठक

✍️ शेखर सुमन, देवघर

देवघर: 15 जुलाई को शहरी पथ विक्रेताओं के QR Based पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र के निर्माण हेतु देवघर नगर निगम में संचालित DAY-NULM योजना के अन्तर्गत गठित टाउन वेंडिंग कमिटी के निर्वाचित सदस्यों के साथ बैठक की I नगर आयुक्त के द्वारा यह बतलाया गया की देवघर नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत चिन्हित सभी 3109 पथ विक्रेताओं का विभाग द्वारा QR based पहचान पत्र एवं प्रमाणपत्र बनाया जाना है।

इसके लिए प्रत्येक पथ विक्रेता का विवरण फार्म में भरकर पथ विक्रेता के दो पासपोर्ट आकार का फोटो, एक दुकान के साथ एवं दूसरा स्वयं का या यदि परिवार के कोई सदस्य दुकान में सहयोग करते हैं तो उनके साथ फार्म में चिपकाकर जमा करना है। इसके लिए नगरायुक्त द्वारा उपस्थित सदस्यों से यह अनुरोध किया की इस कार्य में वे सहयोग प्रदान करें एवं पथ विक्रेताओं को इसके लिए जागरुक करें ताकि निर्धारित समय सीमा में इस कार्य को पूरा किया जा सके , साथ ही पथ विक्रेताओं से यह अनुरोध किया गया की वे अपने साथ उपरोक्त वर्णित दो फोटो एवं अपना तथा अपने सहयोगी (यदि कोई है ) का आधार कार्ड अपने साथ रखें ताकि सर्वेक्षण के समय उनका पूर्ण विवरण भरा जा सके एवं दस्तावेजीकरण भी किया जा सके। इसके साथ ही यह नही अपील की गयी की जिन पथ विक्रेताओं ने अभी तक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 10000 की वित्तीय सहायता हेतु ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं किया है वे भी जल्द से जल्द आवेदन कर दे, ताकि उन्हें भी योजना का लाभ दिया जा सके, साथ ही वैसे पथ विक्रेता जिन्होंने प्रथम किश्त की राशि 10000 रुपया वापस कर दिया है ,पुनः 20000 रूपये की राशि प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन भरें , इनके द्वारा यह बतलाया गया कि इस योजना के अन्तर्गत तीन किश्तों में (10000+20000+50000) कुल 80000 रूपये की सहायता राशि बैंकों के द्वारा प्रदान किये जाने का प्रावधान है तथा पथ विक्रेता इसका लाभ उठाकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएं एवं अपना जीवन स्तर में सुधर लायें। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने यह भी बतलाया की हथगढ़ में वेंडिंग जोन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है ,जिसका नियमानुसार आवंटन शीघ्र ही पथ विक्रेताओं में कर दिया जायेगा , साथ ही अन्य जगहों पर भी शीघ्र ही वेंडिंग जोन का निर्माण किया जायेगा ताकि सभी पथ विक्रेताओं को वहां व्यवस्थित किया जा सके एवं शहर की स्वछता एवं सुन्दरता को बढाया जा सके। बैठक में सहायक अभियंता बैदेही शरण, नगर प्रबंधक प्रियंका कुमारी,नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर एवं कौशल किशोर , सभी सामुदायिक संगठनकर्ता , सामुदायिक संसाधन सेवी एवं टाउन वेंडिंग कमिटी के निर्वाचित सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *