विभिन्न परीक्षा संबंधी मांगो को लेकर ABVP ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति से मिल पत्र सौंपा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा आज विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर परीक्षा संबंधी विषयों पर मांग रखी गई। अभाविप इकाई ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से मांग रखी कि सेमेस्टर 1 व सेमेस्टर 3 की परीक्षा जुलाई माह के मध्य तक समाप्त किया जाए ताकि सेशन लेट ना हो। साथ ही साथ फाइनल ईयर के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा इस प्रकार से करनी सुनिश्चित की जाए कि अंतिम सेमेस्टर की कक्षा व परीक्षा समय से पूरी की जा सके। अभाविप महानगर सहमंत्री आदित्य सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं, जिसके लिए परीक्षा का समय से पूरा होना आवश्यक है। इकाई के अध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि सभी छात्रों के हित में विश्वविद्यालय प्रशासन विचार करते हुए जल्द से जल्द डेटशीट को बदले ताकि छात्रों को होने वाली परेशानियों का निवारण हो सके। तथा यह सुनिश्चित करे की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा व उनके परिणाम सितंबर माह तक आ जाए। कुलपति ने विषय को गम्भीरता से लेने का आश्वासन दिया। मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व DSPMU छात्रसंघ अध्यक्ष प्रणव गुप्ता, शुभम कुमार, गौरव कुमार, निखिल सिंह, आशुतोष आंनद व गौरव सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *