राष्ट्रपति से मिले भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, जनहित से जुड़े मुद्दों पर संज्ञान लेने का किया अनुरोध
नई दिल्ली: पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी सोमवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाक़ात कर जनहित से जुड़े के मुद्दों पर उनका ध्यानाकर्षण कराया। षाड़ंगी ने निम्नलिखित पाँच बिंदुओं पर राष्ट्रपति से संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।
- जमशेदपुर की जनता के लिए देश के मुख्य शहरों तक हवाई सेवा जल्द शुरू हो
- महिलाओं के साथ साथ राज्यों में पुरूष उत्पीडन के मामलों के निराकरण की भी संस्थागत व्यव्सथा हो
- जमशेदपुर में AIIMS का सैटेलाइट केंद्र शुरू हो
- चाकुलिया बडामारा रेल लाईन का काम जल्द शुरू हो और बंदे भारत ट्रेन सेवा वाया टाटानगर जल्द शुरू हो
- राज्य में कार्यरत जल सहियाओं को लगभग 50 महीने से बकाए मानदेय व प्रोत्साहन राशि का भुगतान जल्द हो।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति महोदया ने आश्वस्त किया कि वे जल्द ही इन बिन्दुओ पर विभागीय मंत्रियों से समाधान हेतु मंत्रणा करेंगी। इस मुलाकात के मौके पर कुणाल षाड़ंगी ने राष्ट्रपति महोदया को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया।