सभ्यता के निर्माता है हमारे अभियंता :- आलमगीर आलम, ग्रामीण विकास मंत्री
रांची : आज दिनांक 15 सितंबर को अभियंता डिप्लोमा अभियंता संघ की तरफ से राजधानी रांची के कुसई स्थित संघ भवन में भारत रत्न डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस “इंजीनियर डे” मनाया गया।
इस मौके पर राज्य के ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे और उन्होंने अपने संबोधन में सर्वप्रथम भारत रत्न डॉ• मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया। उसके बाद इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य पर सभी अभियंताओं को बधाई दी और कहा कि किसी भी समाज, देश या राज्य के विकास में अभियंताओं की एक बहुत प्रमुख भूमिका होती है और किसी भी सभ्यता का निर्माण बिना उनके योगदान के नहीं हो सकता है।
इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि खिजरी विधायक माननीय राजेश कश्यप, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि भूषण राय, शजगदीश साहू, डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अध्यक्ष शाहनवाज खान एवं महामंत्री गुप्तेश्वर राम एवं अन्य कई अभियंताओं की गरिमामय उपस्थिति रही I