सांसद विद्युतवरण महतो ने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल को 20 लाख रुपए के विभिन्न स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए

सांसद विद्युतवरण महतो ने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल को दर्जनभर स्वास्थ्य उपकरण आज उपलब्ध कराए है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य उपकरण प्रदान किये। उन्होंने अस्पताल में स्वयं मौजूद रहकर उपकरणों को इंस्टॉल भी कराया। कोलकाता से पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने सभी उपकरणों को एक-एक कर इंस्टॉल किया। पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव ने बताया कि करीब 20 लाख की लागत से स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए गए है। उन्होंने कहा कि मरीजों को अब एक्स-रे, ब्लड टेस्ट आदि कराने के लिए प्राइवेट संस्थानों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सांसद के पहल के बाद लोग अब अनुमंडल अस्पताल में ही डिजिटल एक्स-रे से लेकर अन्य जरूरी जांच करा सकेंगे। इससे लोगों के पैसे बचेंगे। उन्होंने कहा कि सभी उपकरणों को इंस्टाल कर लिया गया है। इसका लाभ लोग शुक्रवार से ही उठाना शुरू कर सकते है। उन्होंने बताया कि सांसद द्वारा डिजिटल एक्स-रे मशीन, ऑटो एनालाइजर, प्लस ऑक्सिमीटर, कार्डियक मॉनिटर समेत कई जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए है। मौके पर सुरेश चौधरी के साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

सांसद द्वारा निम्न स्वास्थ्य उपकरण कराए गए है उपलब्ध :

  1. ऑटो एनालाइजर-1
  2. कार्डियक मॉनिटर कम डेफिब्रिलाटोर विथ रिकॉर्डर-1
  3. पल्स ऑक्सिमीटर-2
  4. ऑटोक्लेव मशीन इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड-1
  5. ईसीजी मशीन विथ स्टैंडर्ड एक्सेसरीज-1
  6. क्रैश कार्ट ट्रॉली-1
  7. डेफिब्रिलाटर कार्डियो मशीन बिफसिस विथ मॉनिटर, प्रिंटर, ओवरऑल एक्सेसरीज इंक्लूडिंग रिचार्जेबल बैट्री, मिनी केबल डिस्पोजेबल इलेक्ट्रोड, कार्डिजेल्ली डेफिब्रिलाटर पैडल्स (एडल्ट एंड पीडियाट्रिक)-1
  8. डिजिटल एक्स-रे मशीन-1
  9. बोयल्स एपरेटस कम्प्लीट सेट-1
  10. ऑल मेडिकल इक्यूपमेंट साइट-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे