एनएसयूआई का सेवा कार्य 50 वे दिन जारी, इंद्रजीत सिंह व उनकी टीम का हौंसला बढ़ाने आज पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सह महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह

कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में लगातार 50 दिनों से सेवा कार्य जारी है। धुर्वा के ब्रिक फील्ड बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सह महागामा विधायक दीपिका ने अपने हाथों से सबको राशन दिया। मौके पर दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि एन.एस.यू.आई के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह एवं पूरी टीम की जितनी प्रसंशा की जाए कम है। 50 दिनों से लगातार पूरे लॉक डाउन में अपनी जान जोखिम में डाल के इनलोगो ने लोगो की मददत की है। हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन सिलिंडर, ब्लड, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, दवाईयां, भोजन, राशन, कंसंट्रेटर या जो भी मददत इनलोगो से मांगी गई इनकी टीम ने उसे उपलब्ध करवाया।


एनएसयूआई का कार्य अति सहरानीय है। इंदरजीत सिंह ने कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध जंग में देशवासियों के संग एनएसयूआई समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम के साथ सेवा कार्य में जुटी है। एनएसयूआई के कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बिना अपने नेता राहुल गांधी जी के निर्देशानुसार जरूरतमंद परिवारों को उनके घर तक जा कर जरूरी सामान उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता के सेवार्थ कोरोना संक्रमण काल के दौरान निरंतर चलाया जा रहा सेवा कार्य समाज के प्रति एनएसयूआई की प्रतिबद्धता का परिचायक है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडेय सिंह जी, प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, समाजसेवी कंचना जी,एनएसयूआई के सोशल मीडिया सेल की राष्ट्रीय संयोजक आरुषि वंदनां, आकाश रजवार, प्रणव सिंह, प्रिंस झा,आकाश बाबा, राहुल महतो एवं अभिजीत बाउरी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे