कुछ दिनों पहले बिजली तार के चपेट में आए जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के इचड़ा पंचायत निवासी अमित यादव की हुई मौत, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने TMH से माफ करवाया बकाया बिल

जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के इचड़ा पंचायत अन्तर्गत ईंट भट्टा निवासी उमेश यादव के पुत्र अमित यादव कुछ दिन पहले 11 हज़ार वोल्ट के तार के सम्पर्क में आने से बुरी तरह से घायल हो गया था। यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें जमशेदपुर के TMH में रेफर किया था। आज शाम को TMH में इलाज के दौरान अमित यादव का देहांत हो गया।

विदित हो कि कल ही कुणाल षाड़ंगी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने जादूगोड़ा स्थित उनके आवास पर गए थे। नियति को कुछ और ही मंजूर था। आज वह बच्चा चल बसा।

टीएमएच में इलाज के दौरान चिकित्सा का बिल अत्यधिक होने और परिवार के सक्षम न होने की वजह से परिजन अस्पताल में 19,500 रुपया ही जमा कर पाए थे तथा बाकी बचे 45,000 रूपया जमा नहीं कर पाए। इसकी जानकारी जब झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को मिली तो उन्होंने परिवार की परिस्थितियों को देखते हुए TMH अस्पताल प्रबन्धन से बात करके बाकी बचे 45,000 रुपये को माफ करवा दिया।

इस मदद के लिए परिजनों ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे