कुणाल षाड़ंगी के पहल पर फिर एक मरीज का बिल हुआ माफ, अस्पताल से मिली छुट्टी

पोटका क्षेत्र के सत्येन नायक को बीते कुछ दिनों पहले टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल कराया गया था। वे गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। इलाज के दौरान उनका कुल बिल 2,16,427 रुपये हो गया था। परिजन किसी तरह 1,55,000 रुपये ही जमा कर पाए। बाकी बचे हुए 61,427 रुपये वे देने में सक्षम नहीं थे और तीन दिनों से अस्पताल से छुट्टी के इंतजार में थे।
इस विकट स्थिति में परिजनों ने हरिणा के पूर्व मुखिया एवं भाजपा नेता मधुसूदन नायक से सम्पर्क किया । मधुसूदन नायक ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री कुणाल षाड़ंगी जी को सारी बातों से अवगत कराया ।
कुणाल षाड़ंगी ने मरीज के परिजनों की परिस्थिति को समझते हुए अस्पताल प्रबंधन से बात करके उनके बाकी बचे हुए 61,427 रुपये माफ करवा दिया ।
इस सहयोग के लिए मरीज के परिजनों ने कुणाल षाड़ंगी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।