साकची गोलचक्कर पर लगा डॉ अजय कुमार का बैनर किसी ने हटाया, समर्थकों ने लगाया भाजपा पर आरोप

कुछ दिनों पहले डॉ अजय कुमार ने सेंट्रल विस्टा कंस्ट्रक्शन पर अपना बयान दिया था, जहां उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार 4000 स्कूल या 1000 अस्पतालों या 100 करोड़ वैक्सीन या 13 लाख प्रधानमंत्री आवास या 2 लाख वेंटिलेटर पर 20000 करोड़ की राशि खर्च कर सकती थी और इसके समर्थन में साकची गोलचक्कर के पास डॉ अजय का एक बैनर लगाया गया था, लेकिन उक्त पोस्टर को कुछ बदमाशों ने हटा दिया है और डॉ अजय समर्थक को लगता है कि भाजपा समर्थकों ने डॉ अजय कुमार के उक्त पोस्टर को हटा दिया।

डॉ अजय समर्थक स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे और डॉ अजय कुमार के पोस्टर को हटाने के पीछे की जांच की मांग करेंगे।
डॉ अजय समर्थकों का कहना है कि बीजेपी डॉ अजय से डरी हुई है और इसलिए उन पोस्टरों को हटा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *