प्रति किलोमीटर के हिसाब से हमारा ट्रक भाड़ा तय करें जिला प्रशासन: कोयलांचल ट्रक ओनर एसोसिएशन

धनबाद : आज कोयलांचल ट्रक एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल धनबाद के अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी से कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण झा और एसोसिएशन के महामंत्री अभिषेक सिंह के नेतृत्व में मिला तथा उनसे ट्रक मालिको के विभिन्न विषयों एवं समस्या के निदान हेतु आवश्यक कारवाई हेतु एक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी से रघुनाथपुर थर्मल पावर प्लांट में कोयला की ढुलाई कर रही ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के मनमाने तरीके की शिकायत की गई, भाड़ा वृद्धि हेतु कंपनी की ओर से कोई भी कदम नहीं उठाने की बात प्रतिनिधिमंडल ने रखी, उनका ध्यान ट्रक उद्योग खराब स्थिति की तरफ आकर्षित करने की कोशिश की गई, कोयलांचल में ट्रक मालिकों की स्थिति और खराब हो चुकी है क्योंकि यहां के स्थानीय उद्योगों में स्थानीय ट्रक को कार्य करने का मौका नहीं मिल रहा है, ट्रक मालिकों जो खुद स्वामित्व करते हुए ट्रक चलाते है उनकी माली हालत और भी खराब हो चुकी है, ट्रक ट्रांसपोर्ट उद्योग बंदी के कगार पर है, कोरोना महामारी के कारण भारी नुकसान हुआ और उसके बाद पेपर वर्क में भी बहुत ज्यादा पैसा खर्च हो रहा है,गाड़ियों की किस्त समय पर नही जा रही है और बैंक एवं फाइनेंस कंपनी ट्रक मालिकों को कोई रहत नहीं दे रही है उल्टे उन्हें भिन्न भिन्न कारणों से और अन्य समस्या को सामने लाकर शोषण कर रही है। जिला प्रशासन और सरकार हम पर ध्यान नहीं दे रहा है, ओड़िसा और अन्य स्थानों पर यँहा की गाड़ियों को लोडिंग नहीं मिल रहा है और यँहा उनकी गाड़ियां चल रही है जिससे रोकने तथा डीजल की कीमतों में भारी वृद्वि के बावजूद ट्रक भाड़ा नहीं बढ़ रहा है,हम जिला प्रशासन से मांग करते है अन्य राज्यों की तरह प्रशासन यँहा भी प्रति किलोमीटर के हिसाब से भाड़ा तय कर दे,अगर उपरोक्त माँगो पर सकारात्मक विचार नहीं किया तो एसोसिएशन बाध्य होकर आंदोलन करना होगा। बैठक में मुख्य रूप से उमेश यादव,रंजीत सिन्हा,बब्लू रवानी,मुकेश शर्मा,साबिर आलम,टिंकू साव आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *