ट्रेनिंग लेकर पदमा प्रखंड की महिलाएं करेंगी अपना रोजगार, बनेगीं आत्मनिर्भर
हजारीबाग : संस्था स्वदेश के शाखा कार्यालय पदमा में संचालित एलईडी पी परियोजना एवं एमईडीपी परियोजना तहत पदमा प्रखंड के सरैया एवं परतन में नाबार्ड के सहयोग से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं महिलाएं हस्त निर्माण से एल ई डी पी के तहत सेनेटरी नैपकिन एंड फेस मास्क बनाकर 90 महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा जिसके अभी तीसरे बैच का प्रशिक्षण चलाया जा रहा है एवं एम ई डी पी के तहत बंबू बॉस्केट मेकिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर पूजा का डोलची गमला, डालियां, डस्टबिन ,सब्जी रखने का डालियां, इत्यादि बनाकर रोजगार सृजन करेंगी।
वर्तमान में प्रशिक्षण चलाया जा रहा है प्रशिक्षण का समीक्षा करने के लिए मंगलवार दिन डीडीएम नाबार्ड हजारीबाग के प्रेम प्रकाश सिंह पहुंचे उन्होंने महिलाओं को रोजगार से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया एवं आर्थिक स्थिति मजबूत होगा महिलाओं के द्वारा बनाए गए पैड का निरीक्षण किया जिसमें पानी सोखने की क्षमता को देखें एवं उन्होंने महिलाओं को बतलाया आपकी आदते आपको आगे बढ़ाएंगे डीडीएम प्रेम प्रकाश सिंह ने महिलाएं द्वारा बनाए गए पैड का समीक्षा करते हुए उन्होंने पैड की गुणवत्ता की जांच भी किए साथ में संस्था सचिव सुधीर कुमार ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था महिलाओं को हमेशा हर संभव मदद करेगी हमलोगो का जो उदेश्य है उसे पूरा करना हैं मार्केटिंग पर जोर देते हुए पैड बनाना भी और बाजार में बेचना भी है संचालन भरत पांडे नेकिया मौके पर प्रशिक्षु महिलाएं एवम प्रशिक्षक उषा देवी, संस्था से जुड़े लोग स्थित थे।