ओलंपिक क्वालीफाई कर चुके भारतीय पहलवान सुमित मालिक डोप टेस्ट में फेल
भारत के पहलवान सुमित मलिक (125 किग्रा कैटेगरी), जिन्होंने पिछले महीने ही टोक्यो 2020 के लिए क्वालीफाई किया था, डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं।
दवा मिथाइलहेक्सानेमाइन, एक निर्दिष्ट पदार्थ है, जो केवल प्रतियोगिता में प्रतिबंधित है। सुमित को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया।
यह ओलंपिक से पहले किसी पहलवान के डोप नेट में पकड़े जाने का लगातार दूसरा उदाहरण है। 2016 रियो ओलंपिक के पहले नरसिंह यादव डोपिंग में पकड़े गए थे और उनके ऊपर 4 साल का प्रतिबंध भी लगा था अगर सुमित का बी सैंपल भी पॉजिटिव आता है तो उन पर बैन लग सकता है।