यूपी: प्रतापगढ़ के संगीपुर में कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी और बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के समर्थक आपस में भिड़े
चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता हुए एक्टिव, प्रतापगढ़ से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। प्रतापगढ़ के संगीपुर में कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी और बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के समर्थक आपस में भिड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों के समर्थकों ने आपस में जबरदस्त मारपीट की। गाली गलौज हुई और लगातार धक्का-मुक्की भी जारी रही। यह सब घटना जब वहां पर कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी और बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता मौजूद थे तभी यह हो रहा था। जानकारी के मुताबिक बीजेपी सांसद जब संगम लाल गुप्ता को कांग्रेस समर्थकों ने पिटा है। तिवारी के समर्थकों द्वारा सांसद उनके समर्थकों का कथित रूप से पीछा किया गया उन्हें पीटा गया. कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
जानकारी के अनुसार कांग्रेसियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. यही नहीं सांसद संगमलाल गुप्ता की कई गाड़ियों पर भी हमला किया गया उनको पथराव लाठी-डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया गया कि सांगीपुर ब्लॉक में आयोजित आरोग्य मेले में बीजेपी सांसद के पहुंचने पर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी विधायक आराधना मिश्र मोना चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान दोनों पार्टी समर्थकों में मारपीट हो गई.
वहीं इस मामले में बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि उनके समर्थकों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया है मेरी तीन गाड़ियों को नुकसान किया है और हमारे कार्यकर्ताओं के साथ जबरदस्त मारपीट भी किया है।