NSUI की राजनीति में छा गए संदीप किशोर,पहले राष्ट्रीय कन्वेनर, अब बने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा NSUI सोशल मीडिया के प्रभारी
बिहार NSUI के प्रखर प्रवक्ता औरंगाबाद के संदीप किशोर को 1 माह के अंतराल में दूसरी बड़ी उपलब्धि मिली है। संदीप किशोर को छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्यप्रदेश NSUI के सोशल मीडिया का प्रभारी बनाया गया है। इससे पिछले माह यानी मई में संदीप किशोर को NSUI के सोशल मीडिया का राष्ट्रीय कन्वेनर बनाया गया था। छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश NSUI सोशल मीडिया का प्रभारी बनाए जाने पर औरंगाबाद समेत राज्य के वरीय NSUI पदाधिकारियों में हर्ष का माहौल है। सभी ने ट्विटर पर संदीप किशोर को बधाई दी।
राहुल गांधी को अपना रोल मॉडल मानने वाले NSUI के राष्ट्रीय कन्वेनर संदीप किशोर मूलतः औरंगाबाद के रहने वाले हैं। संदीप किशोर ने बताया कि छोटे-छोटे राज्यों से युवाओं को राजनीति में आगे लाना ही उनकी प्राथमिकताएं होगी। फिलहाल अभी कोरोना काल में लोगों की जितनी मदद की जा सके, जान बचा सके, यही करना है।
कोविड के इस विकट परिस्थिति में NSUI पहले दिन से ही मैदान में उतरी हुई हैं। लड़ेंगे और जीतेंगे मुहिम के तहत पूरे देश में NSUI के कार्यकर्ता दिन-रात लोगों की मदद में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्यप्रदेश NSUI को और आगे बढ़ाना है।