24 घंटे जरूरतमंदों की सेवा में लगे है NSUI उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह

कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह लगातार 49 दिनों से जरूरतमंदों की सेवा में लगें हुए है। आज जानकारी मिली कि रांची के रिम्स हॉस्पिटल में 40 वर्षीय सुमन देवी डायबिटीज और अन्य कई बीमारियों से ग्रसित हैं।अकेला बेटा अपनी मां के लिए दवा भी नहीं खरीद पा रहा है और ना ही खुद 3 दिन से खाना खाया है। आधे घंटे के अंदर इंदरजीत सिंह रिम्स पहुँचे। बच्चे एवं मां के लिए भोजन, फल और दवाईयां खुद रिम्स जा कर दिया एवम मरीज की स्वास्थ्य की जानकारी ली। बच्चे को आर्थिक सहयोग भी दिया। रिम्स में उचित इलाज के लिए डॉक्टरों को भी बोल दिया गया है। विदित हो कि बच्चा अकेले मा के साथ रिम्स में है। उसके परिवार में और कोई नही है। इंदरजीत सिंह ने हर संभव मदद की एवं अपना नंबर बच्चे को देकर आये है कि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर उनसे संपर्क करे। एवं बच्चे से वादा किया कि सब कुछ ठीक हों जाने के बाद पढ़ाई और काम धाम की भी वो जिम्मेवारी लेंगे और हर संभव मदद उसे करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे