श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पहल पर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से 4 टावर मजदूरों के शव को लाने का कार्य हुआ शुरू, मुआवजा के लिए बातचीत जारी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लाइन टावर पर काम करने के दौरान रामगढ़ जिले के चार श्रमिकों की मृत्यु की खबर प्राप्त होने पर सूबे के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मृतक मजदूरों के पार्थिव शरीर को लाने का निर्देश दिया, जिसके उपरांत राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष के प्रयास से शव वापस लाया जा रहा है। इस मामले में कंपनी ने तीन एम्बुलेंस के खर्च और प्रति व्यक्ति 50 हजार की सहायता राशि दी है। वहीं मृतकों के परिजनों को मुआवजा के लिए कंपनी प्रबंधन से बातचीत जारी है। फिलहाल 50 हजार सहायता राशि दी गयी है।