बिजली की समस्या का जल्द निदान नही हुआ तो, चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे: अभिषेक सिंह, भाजयुमो

धनबाद// कोयलांचल और आसपास के क्षेत्रो में बिजली कटौती को लेकर भाजयुमो नेता अभिषेक सिंह ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि झामुमो-कांग्रेस सरकार में तो हर बुनियादी सुविधाओं के लिए आपको आंदोलन ही करना पड़ेगा, गर्मी की शुरुआत में ही बिजली गुल, छात्र और मरीजों के बारे में सोचे सरकार, प्रदूषण और बीमारी हमारे हिस्से और निर्बाध बिजली बड़े शहरों को, एक तरफ पूरा तंत्र लूटने में लगा है,हर प्रकार के खनिज की लूट मची हुई है और भाजपा के सरकार के बाद विकास जैसे रुक सी गई है, सड़को की हालत बेहद खराब हो चुकी है। रघुवर दास जी के समय बने सड़क रखरखाव के अभाव में बर्बाद हो रहे है,लगभग हर सड़क पर गड्ढे बन गए है,सड़कों पर खुलेआम अपराध हो रहा है। गुंडे बदमाशों के मन अपने सर्वाधिक स्तर पर है, बिजली -पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को अभाव पूरे जिले है, अभी गर्मी के शुरुआती दिनों में ही दोनों की आपूर्ति में दिक्कतें आ रही है, परीक्षा का समय चल रहा है लेकिन सरकार के प्रतिनिधियों को तनिक भी चिंता नहीं है,भाजपा की सरकार में बिजली जाना एक मुद्दा,एक खबर थी,अब बिजली आना एक खबर है,देश को अपना सीना चीरकर कोयला देकर बिजली से रोशन करने वाले हमारे धनबाद को भी बिजली के लिए तड़पना पड़ता है,सही समय में उपकरणों का रखरखाव नहीं किया गया जिससे तकनीकी खराबी प्रत्येक दिन रहता है। उन्होंने सरकार के प्रतिनिधियों से गुजारिश किया है की जल्द से जल्द बुनियादी सुविधाओं को सुचारू रूप से चालू किया जाए अन्यथा हम भाजपा के कार्यकर्ता तो 24×7 जनसुविधाओं के लिए प्रयासरत हैं,अगर जल्द से जल्द समस्या का निदान नही हुआ तो, चरणबद्ध तरीके से आंदोलन भी करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे