कनेक्टिंग होप्स और अन्नदान धुर्वा संस्था ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चुटिया में लगाया रक्तदान शिविर
रांची के चुटिया स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आज Connecting Hopes और अन्नदानं धुर्वा संस्था के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया।
इस रक्तदान शिविर में कुल 11 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ जिसे रिम्स के तकनीशियनों ने रिम्स के लिए संग्रह किया। Connecting Hopes के रंजन कुमार, कुशाग्र चौहान, दीपक गुप्ता, राधा कुमारी, अमर सिंह, विवेक महली अन्नदानं धुर्वा से अमर आर्या, संजय झा, पारस नाथ मिश्रा, वीणा मिश्रा, सहित अनेक लोग इस रक्तदान शिविर में उपस्थित रहे रक्तदान शिविर में मदन केशरी, गौतम डे, अनिता वर्मा, अमित वर्मा सहित अनेक लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
Volantry Blood Donors Association के बिजय कुमार गांगुली, ऑनलाइन शैक्षणिक संस्था OMEGANS के नवीन कुमार श्रीवास्तव तथा Anti Crime & Human Rights Protection Council of India के संयुक्त सचिव जयेश कुमार का इस नेक आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग रहा।