आजसू पाकुड़ जिला अध्यक्ष ने देवघर में संगठन मजबूती के लिए बैठक किया
✍️शेखर सुमन, देवघर
देवघर: आजसू जिला कार्यालय में पाकुड़ जिला अध्यक्ष बाबू पॉल ने कहा कि आजसू पार्टी के सभी कार्यकर्ता नगर निगम, नगरपालिका, पंचायत चुनाव के लिए कमर कस ले, क्योंकि पार्टी पूरे प्रदेश में चुनावी समर में जाने के लिए तैयार है, साथ ही जो झारखंड सरकार ने झारखंडी जनमानस के साथ वादा खिलाफी किया है उसके लिए आने वाले चुनाव में जनता उन्हे मजा चखाएगी। वर्त्तमान सरकार में चुनाव से पहले अनेकों वादे किए जैसे सरकार में आते ही 14 प्रतिशत आरक्षण से 27 प्रतिशत आरक्षण करना, सरकारी राशन दुकानों पर चायपत्ती,साबुन,सर्फ़ अनेकों समान देना ,आवास योजना में बाथरूम, पंखा आदि देना, छात्रों को बेरोजगारी भत्ता देने, देवघर जिले को विशेष पैकेज देना, ऐसे कई वादे है जो सरकार आने से पहले किया लेकिन एक भी मुद्दा धरातल पर नही उतारा गया जिसकी आजसू पार्टी घोर निन्दा करती है। अब आजसू पार्टी पूरे झारखंड में मुख्य विपक्ष की भूमिका निभाएगी और कुम्भकर्णी निद्रा में सोई सरकार को जगाने का काम करेगी।इस अवसर पर देवघर आजसू जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह के साथ आजसू पार्टी देवघर जिला संगठन सचिव जितेंद्र चौधरी, कार्यालय प्रभारी विशु एवं देवघर जिले के साथ साथ पाकुड़ जिले के अनेकों पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया।