सारवां (देवघर) में आजसू प्रखंड कमिटी गठित, नीतीश वर्मा बने प्रखण्ड अध्यक्ष
देवघर, 23 जुलाई को सांरवा प्रखंड के सांरवा हाई स्कूल पानी टंकी के प्रांगण में सारवा प्रखंड सम्मेलन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने किया, साथ में जिला संगठन सचिव जितेंद्र कुमार चौधरी, ओबीसी मोर्चा के जिला संयोजक आदर्श लक्ष्य थे,इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से सांरवा प्रखंड अध्यक्ष नीतीश वर्मा को प्रखंड सचिव प्रदीप कुमार यादव ,प्रखंड उपाध्यक्ष कुणाल कुमार राय ,प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद बख्तियार अंसारी, सह सचिव रमन कुमार मंडल, को बनाया गया सम्मेलन में आजसू पार्टी के अनमोल सिंह, विकास कुमार यादव, आलोक राज, दिवाकर वर्मा ,दीपू मंडल, सूरज कुमार ,आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे ,जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने नए प्रखंड कमेटी को बधाई और शुभकामनाएं देते नए प्रखंड कमेटी को नए जोश से पार्टी में पार्टी के सिद्धांतों के साथ आगे बढ़ाएगी एवं सारवां प्रखंड जनता के सुख दुख में हमेशा जन मुद्दों के साथ रहेगी एवं करोना काल में जितने भी मृत हुए हमारे अपनों ने अपनों को खोया है उनको झारखंड सरकार के कहे हुए वादे पर गांव गांव जाकर मृत परिवार से मिलकर डांटा उपलब्ध करेगी और झारखंड सरकार से मुआवजा दिलवाने का की काम करेगी।