सारठ में आजसू प्रखंड कमिटी का हुआ गठन
✍️ शेखर सुमन
देवघर : 14 जुलाई को सारठ प्रखण्ड के नवादा पंचायत स्थित रॉयल कॉन्वेंट विद्यालय के प्रांगण में आजसू सारठ प्रखण्ड का सम्मेलन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सारठ प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मतीन ने की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर में जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह, जिला उपाध्यक्ष सह प्रखण्ड प्रभारी नीरज गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष दिलीप मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे ।इस प्रखण्ड सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गए।जिसमें अब्दुल मतीन -प्रखण्ड अध्यक्ष,संदीप कु राय- प्रखण्ड सचिव,चिंटू कु साह- कार्यकारी अध्यक्ष,मिथलेश कु वर्मा- संगठन सचिव,मोहम्मद आलमगीर अंसारी- उपाध्यक्ष,मोजिम अंसारी- सह सचिव,मो इकबाल- सह सचिव, वही जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने कहा कि 15 दिनों के अन्दर पूरे प्रखण्ड कमेटी का विस्तार के साथ साथ प्रखण्ड के सभी 27 पंचायतों का गठन और सभी अनुषंगी इकाई का पुनर्गठन करे और केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के आदेशानुसार 08 अगस्त से हर प्रखण्ड में सामाजिक न्याय मार्च की शुरुआत की जाएगी।साथ ही सदस्यता अभियान का पुनः आरम्भ सभी प्रखण्डों में 100 सक्रिय सदस्य बनाया बनाना है ,इस कोरोना महामारी में छोड़ गए हमारे अपने को जो झारखण्ड सरकार ने मुवावजे की घोषणा की थी उसे दिलाने के लिए आजसू पार्टी पंचायत स्तर पर मृत परिवार से मिलकर फार्म भरवाकर डाटा इक्कठा कर सरकार को मुवावजा दिलवाने का काम करेगी आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सरकार से आरक्षण,स्थानीय नीति,बेरोजगारी,शिक्षा और राज्य के संसाधनों के दोहन के खिलाफ आंदोलन करेंगे,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह,जिला उपाध्यक्ष सह सारठ प्रखण्ड प्रभारी नीरज गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल, मधुपुर पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष तुलसी दास,आजसू छात्र संघ जिला अध्यक्ष विक्की मेहरा ,इम्तियाज खान,जबीबुला अंसारी ,जहीर अंसारी,मो नजीर हुसैन अब्दुल बासित ,फुचो दास,मो फैजान इत्यादि मौजूद थे।