झामुमो भाजपा की चिंता छोड़ पहले अपने गठबंधन में फैले असंतोष को संभाले – प्रतुल शाहदेव

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा के कई वरीय नेता पार्टी से असंतुष्ट चल रहे हैं। सुप्रियो ने यह भी कहा था कि इन नेताओं ने उनसे संपर्क करके उनकी बातों को उठाने का आग्रह किया था। प्रतुल ने इस पूरे बयान को मनगढ़ंत और हास्यास्पद बताते हुए कहा की झामुमो पहले अपने गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक करे। फिर इधर उधर ताक झांक करे। प्रतुल ने कहा की सरकार बनने के दिन से कांग्रेस के विधायक लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हैं।अब तो ये विधायक मौजूदा सरकार के दौरान राज्य को पुलिस स्टेट भी बता रहे हैं। इन्हीं बातों से ध्यान भटकाने के लिए झामुमो तरह-तरह की बेबुनियाद बातें कर जनता का ध्यान बांटने की कोशिश करती है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बेरोजगारों को नौकरी, किसानों को मुफ्त बिजली, बेघरों को घर, भूमिहीनों को भूखंड उपलब्ध कराने के अपने वादे में असफल दिख रही, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक फर्जी चिट्ठी को आगे करके ध्यान बांटने की कोशिश की है। जिस चिट्ठी के आधार पर झामुमो के महासचिव ने भाजपा पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है,वह कई वर्ष पूर्व ही फर्जी सिद्ध हो चुका है।अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए झामुमो फ़र्ज़ी लेटर पैड पर लिखें फर्जी पत्र को आगे करके अपनी नाकामियों को छुपाना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *