टाटा-अमृतसर जालियावाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन 21 जून से, सिक्ख समाज में हर्ष, सांसद विद्युत वरण महतो को मिठाई खिला किया अभिनंदन

टाटा से अमृतसर जाने के लिए स्पेशल ट्रेन पुन: प्रारंभ होने पर सांसद बिद्युत बरण महतो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री द्वारा लौहनगरी को दिया गया तोहफा है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में यह ट्रेन डेढ़ वर्ष से बंद था, अब टाटा अमृतसर जालियावाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन 21 जून से शुरू होगा।
यह सप्ताह में दो दिन चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 19 कोच की क्षमता, एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी कोच की बर्थ भी आरक्षित होगी।
सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने कहा कि लौहनगरी के सवा लाख सिख परिवारों के अलावा आम लोगों को टाटानगर स्टेशन से पावन धरती अमृतसर जाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है.
यह भी उल्लेखनीय है कि अन्य मांग के साथ साथ इस ट्रेन के परिचालन के लिए सिख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में उनके साथ रेलमंत्री एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से नई दिल्ली में मुलाकात की थी। सांसद श्री महतो ने कहा कि रेल संबंधी मांग मे वे मांग को विभिन्न स्तर पर लगातार रख रहे थे। इस ट्रेन आगामी 21 जून से यह ट्रेन अभी दो फेरा चलायी जायेगी. कोरोना काल में अंतत: डेढ़ वर्षों के बाद टाटानगर स्टेशन से अमृतसर स्टेशन के बीच जालियावाला बाग स्पेशल सप्ताहिक ट्रेन (ट्रेन संख्या 08103, 08104) बंद थी, इसे चलाने के लिए रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, दपू रेलवे के जीएम, चक्रधरपुर डीआरएम से कई चरणों में बात होने के बाद इसका परिचालन शुरू करने का रास्ता खुला. इस संबंध में दपू रेलवे मुख्यालय से मंगलवार को टाटा अमृतसर स्पेशल ट्रेन के परिचालन नोटिफिकेशन भेज दिया है. सांसद श्री महतो ने बताया कि आगामी 21 जून को कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए सादे समारोह में टाटा अमृतसर ट्रेन को हरा झंडा दिखाकर रवाना किया जायेगा. इस संबंध में चक्रधरपुर डिवीजन डीआरएम विजय कुमार साहू से बात भी हुई है.

इस महत्वपूर्ण समाचार से सिख समाज में हर्ष व्याप्त है। समाचार मिलते ही अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, सतवीर सिंह सोमु, सुखविंदर सिंह साबी सहित अनेक सिख समाज के लोगों ने इस नेक कार्य के लिए सांसद के प्रति अपना आभार प्रकट किया एवं उन्हें शाल ओढ़ा कर तथा मिठाई खिलाकर कर अभिनंदन किया।

Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

संसार में रहते हुए भी ईश्वर के साथ एकात्मता: लाहिड़ी महाशय का प्रेरणास्पद जीवन

“बनत बनत बन जाए” — एक एक कदम चलते हुए, लक्ष्य को पाना।लाहिड़ी महाशय ने…

2 months ago

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने केंद्र सरकार को घेरा

प्रसिद्ध एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक द्वारा 10-09-2025 को छठी अनुसूची और लद्दाख को राज्य का दर्जा…

2 months ago

झारखंड सरकार के खेल विभाग में स्पोर्ट्स किट खरीद में 6 करोड़ का घोटाला…..बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के खेल विभाग में…

5 months ago

संजय रजक: बाइक शो रूम में पॉलिश करने से सांसद प्रतिनिधि बनने तक का सफर

चास (बोकारो) के युवा उद्यमी और नेता संजय रजक आज पहचान के मोहताज नहीं है।…

5 months ago

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

12 months ago