अब क्या धार्मिक जुलूस निकालने वालों को ऐसे ही कुचल दिया जाएगा:- रमन सिंह, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

अनित कुमार सिंह, झारखंड

छत्तीसगढ़: के जशपुर के पत्थलगांव में दुर्गापूजा के विसर्जन कार्यक्रम के दौरान लोगो की भीड़ में पीछे से आकर तेज रफ्तार में एक महिंद्रा क्वांट्रो गाड़ी ने लोगो को रौंदते हुए निकल गई, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं सोलह लोग घायल बताए जा रहे जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा।

घटना के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताते हुए बताया कि कार चालक और सहयात्री दोनो पकड़े गए है और जांच भी की जा रही। वहीं दोषी पुलिस कर्मियों पर भी कारवाई की जाएगी।

इस दर्दनाक घटना पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि पत्थलगांव की घटना दिल दहला देने वाली है। एक गांजा तस्कर की गाड़ी पीछे से आती है और विसर्जन के जुलूस को रौंदते हुए निकल जाती है। 16 लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं और एक की मौत होती है। कोई पुलिसकर्मी वहां पर नहीं दिखता जबकि वहां रूट डायवर्ट किया जाना चाहिए था।

उन्होंने आगे कहा कि यह सीधा लापरवाही है, असामाजिक तत्वों का हौसला छत्तीसगढ़ में बढ़ता जा रहा है। CM लखीमपुर जा सकते हैं तो यहां जाकर भी लोगों की पीड़ा सुननी चाहिए। मृतक परिवार को 50 लाख और घायलों को 10 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराएं और घायलों के इलाज की तुरंत व्यवस्था की जानी चाहिए। वहीं इस घटना में लापरवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटा दें।

रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार को घेरते हुए कहा कि
छत्तीसगढ़ में नशा माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं, अब क्या धार्मिक जुलूस निकालने वालों को ऐसे ही कुचल दिया जाएगा।

अब छत्तीसगढ़ में विपक्ष को एक मुद्दा मिल गया क्योंकि भूपेश बघेल जिस प्रकार लखीमपुर खीरी को लेकर तत्परता दिखाई थी और वहां के लिए निकल पड़े थे, अब विपक्ष इस घटना में भी देखना चाहेगी।

समाचार लिखे जाने तक दोनों चालक और सहयात्री पकड़े गए हैं और जांच जारी है वही महिंद्रा कॉइंट्रो गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है जो बताया जा रहा है की उड़ीसा से लेकर मध्य प्रदेश जाया जा रहा था, पर किस कारण से या घटना हुई यह तो जांच का विषय है।

Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

झारखंड सरकार के खेल विभाग में स्पोर्ट्स किट खरीद में 6 करोड़ का घोटाला…..बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के खेल विभाग में…

1 month ago

संजय रजक: बाइक शो रूम में पॉलिश करने से सांसद प्रतिनिधि बनने तक का सफर

चास (बोकारो) के युवा उद्यमी और नेता संजय रजक आज पहचान के मोहताज नहीं है।…

1 month ago

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

8 months ago

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

10 months ago