मात्र 10 महीने की शिशु “ज्योति” के दिल के ऑपरेशन के लिए आगे आए कुणाल षाडंगी, नाम्या स्माइल फाउंडेशन के माध्यम से ब्रह्मानंद अस्पताल में होगा ऑपरेशन

जमशेदपुर: मुसाबनी के केंदाडीह जानेगोरा गांव के फलूश हांसदा की 10 महीने की मासूम ज्योति हांसदा के दिल का ऑपरेशन अब ब्रह्मनंद अस्पताल में ही हो जाएगा। राहत की बात है कि परिजनों को बच्ची को लेकर जमशेदपुर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बता दें कि पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी की पहल पर नाम्या फाऊंडेशन ने केरल के कोच्चि में ऑपरेशन की व्यवस्था के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। इसी बीच कुणाल षाड़ंगी के प्रयास से जमशेदपुर के ब्रह्मनंद अस्पताल में ही इलाज का रास्ता साफ हो गया है।नाम्या फाऊंडेशन की ओर से जानकारी दी गई कि बच्ची की जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची के ऑपरेशन की हामी भर दी है। इस ऑपरेशन का खर्च नाम्या फाऊंडेशन वहन करेगा। नाम्या फाऊंडेशन के प्रतिनिधि पूर्णेंदू पात्रा ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नाम्या फाऊंडेशन की कोशिश है कि आयुष्मान कार्ड भी बनवा दिया जाए। फिलहाल परिवार के पास न तो राशन काड है और न ही आयुष्मान कार्ड।

ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी सेविका द्वारा उचित ध्यान न देने से बच्ची की तबियत के बारे में परिजनों को काफी देर से जानकारी हुई कि बच्ची के साथ कुछ समस्या है। तबियत बिगड़ने पर परिजन पहले घाटशिला और फिर जमशेदपुर के ब्रह्यानंद आए और तब पता चला कि बच्ची के दिल में छेद है।जबकि आंगनबाड़ी सेविका ने अपनी रिपोर्ट में बच्चे को सामान्य बताया था।इसी बीच जादूगोड़ा की एक महिला ने प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को इस मामले की जानकारी दी।कुणाल षाड़ंगी ने नाम्या फाऊंडेशन के माध्यम से मदद का बीड़ा उठाया था। कुणाल ने पीड़ित परिवार के घर का कल ही दौरा भी किया और परिजनों से तमाम जानकारियां एकत्र करके मदद का भरोसा दिलाया था। कुणाल ने आश्वस्त किया था कि नाम्या फाऊंडेशन बच्ची के चिकित्सा का खर्च उठाएगा। आज ये संभव भी हो गया और ब्रह्यानंद अस्पताल में चिकित्सा शुरू भी हो गई। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि नाम्या और अन्य माध्ययों से जरूरतमंदों को लगातार यथासंभव मदद किया जाएगा लेकिन जरूरतमंदों तक सरकारी सुविधा पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन को बेहतर मॉनिटरिंग करने की जरुरत है ताकि प्रत्येक गरीब जरूरतमंद के पास राशन और आयुष्मान कार्ड रहे।

Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

6 days ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

2 months ago

दो महान् सन्तों श्री श्री परमहंस योगानन्द और स्वामी श्री युक्तेश्वरजी के महासमाधि दिवस पर विशेष

सहस्राब्दियों से भारतवर्ष की पवित्र भूमि को अनेक महान् दिव्य आत्माओं के चरणों के स्पर्श…

2 months ago

लोग क्या कहेंगे ? यह सोचना छोड़ मेहनत और प्रयास करो, जरूर सफल होंगे: रमेश घोलप, IAS

लोग क्या कहेंगे? यह सोच कई लोगों की प्रगति में बाधा बनी है। आईएस रमेश…

3 months ago

श्री श्री परमहंस योगानन्द के जीवन का अत्यन्त प्रेरक प्रभाव
(130वीं जयन्ती पर विशेष)

“छोटी माँ, तुम्हारा पुत्र एक योगी बनेगा। एक आध्यात्मिक इंजन की भांति वह अनेक आत्माओं…

4 months ago

श्रीमद्भगवद्गीता : सफल जीवन के लिए दिव्यामृत…
(गीता जयन्ती पर विशेष)

सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज। अहं त्वां सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुच:।।[अन्य सभी धर्मों (कर्तव्यों) का त्याग…

5 months ago