प्रसिद्ध एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक द्वारा 10-09-2025 को छठी अनुसूची और लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू की गई थी।
बताया जाता है कि 24 सितंबर को लगभग 11.30 बजे उनके भड़काऊ भाषणों से उकसाई गई भीड़ भूख हड़ताल स्थल से निकली और एक राजनीतिक दल के कार्यालय के साथ-साथ लेह के CEC के सरकारी कार्यालय पर हमला किया। उन्होंने इन कार्यालयों में आग लगा दी, सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया और पुलिस वाहन को आग लगा दी। बेकाबू भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया जिसमें 30 से अधिक पुलिस/सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए। भीड़ ने सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करना और पुलिसकर्मियों पर हमला करना जारी रखा। आत्मरक्षा में, पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी जिसमें दुर्भाग्य से कुछ लोगों के हताहत होने की खबर है।
इस हिंसक घटनाओं के बाद सोनम को पुलिस ने 26 सितम्बर को गिरफ्तार कर जोधपुर जेल शिफ्ट किया गया है।
वही सोनम के NGO की भी मान्यता को रद्द कर दिया गया है और इस प्रकरण के बाद से सरकार और सोनम वांगचुक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। सरकार का कहना है कि सोनम वांगचुक के उकसावे वाले बयानों के कारण हिंसा भड़की, जबकि वांगचुक ने इन आरोपों से इनकार किया है।
पर अलग-अलग लोगों के अलग-अलग मत हैं। यह कहना कि यह पूरी तरह से सही है या पूरी तरह से गलत है, मुश्किल है क्योंकि इसमें कई पहलू शामिल हैं:
सरकार और पुलिस ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के लिए निम्नलिखित कारण बताए हैं:
इस दृष्टिकोण से, उनकी गिरफ्तारी को हिंसा पर नियंत्रण पाने और कानून का शासन बनाए रखने के लिए “आवश्यक” कदम माना जा सकता है।
सोनम वांगचुक के समर्थकों, LAB (लेह एपेक्स बॉडी) और KDA (कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस) ने उनकी गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना की है:
इस दृष्टिकोण से, उनकी गिरफ्तारी को “गलत” और “अलोकतांत्रिक” माना जाता है, जो सरकार की ओर से लोगों को डराने और आंदोलन को कुचलने का प्रयास है।
सोनम की गिरफ्तारी पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए सोशल मीडया में राम रहीम और सोनम वांगचुक दोनों की फोटो पोस्ट किया है और लिखा है कि बलात्कारियों को बेल मिल रही और देश के गौरव को मिल रही जेल, यही है विश्वगुरु का नया भारत।
उधर कई पत्रकार और बुद्धिजीवी गिरफ्तारी को सही बता रहे, उनका मानना है कि हिंसक आंदोलन सही नही है और लोगो को भड़काना, वित्तीय अनियमितता करना, देश के लिए नही सोचना आदि सोनम की ऐसी गतिविधियों है जो उन्हें कटघरे में खड़ा करती है।
इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है, आप हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
“बनत बनत बन जाए” — एक एक कदम चलते हुए, लक्ष्य को पाना।लाहिड़ी महाशय ने…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के खेल विभाग में…
चास (बोकारो) के युवा उद्यमी और नेता संजय रजक आज पहचान के मोहताज नहीं है।…
‘प्रेम ही ईश्वर है’ यह केवल किसी कवि की उद्दात कल्पना के रूप में नहीं…
भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…
“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…