झारखंड के DGP नीरज सिन्हा ने आज सरायकेला खरसांवा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगाया जनता दरबार, ग्रामीणों की समस्याओं को जाना,

आज पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड श्री नीरज सिन्हा के द्वारा सरायकेला-खरसंवा जिला के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा, कँदराकुटी, अरहँगा, ईचाडीह, सुलाईडीह, जनालाम बारीडीह, आदि ग्रामो के आम ग्रामीणों के साथ जनता दरबार किया गया, और आम ग्रामीणों की समस्याओं को नोट किया गया।


ये कार्य कोविड शर्तो एवं निर्देशो का पालन सुनिश्चित करते हुए ग्राम रायजामा मे किए गए, जहाँ सोशल डिस्टैन्सिन्ग सुनिश्चित करने हेतु जमीन पर गोल घेरों की मार्किन्ग करते हुए आम ग्रामीनो को अलग-अलग बैठाया गया ।
जनता दरबार मे आम ग्रामीनो ने गोमियाडीह, कुबासल, ईचाडीह, सुलाईडीह, कुचाई, खरसांवां, आदि ग्रामो मे जाने के लिए सड़को की खराब हालत और पुल नही होने की समस्या, चिकित्सा एवं शिक्षा की व्यवस्थाएं अपने ग्रामो मे नही होकर दूर स्थित स्थानो पर होने, पेयजल एवं कृषि के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था नही होने, चेक डैम एवं चापाकल की मांग, मोबाइल नेटवर्क नही होने, आदि समस्याओं से पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड श्री नीरज सिन्हा को अवगत कराया गया। इन समस्याओं का समाधान संबंधित विभागो से समन्वय कर शीघ्र कराया जायगा ।


तत्पश्चात पुलिस के सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड श्री नीरज सिन्हा द्वारा आम ग्रामीणों के बीच साडी, धोती, कॉपी, एवं कलम का वितरण किया गया, और विभिन्न फुटबॉल टीमो को पूरे टीमो के लिए जर्सी, पैन्ट, फूटबॉल आदि भेंट किए गए।
तदोपरान्त पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे स्थापित पुलिस कैम्प की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ।


इन सभी कार्यक्रमो मे अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा, झारखण्ड श्री मुरारी लाल मीणा, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान श्री अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सी०आर०पी०एफ० श्री बनर्जी, पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसंवा, मो० अर्शी, आदि वरीय पदाधिकारीगण पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड का सहयोग किए। इसके बाद पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड श्री नीरज सिन्हा द्वारा चाइबासा मे उपरोक्त वरीय पदाधिकारियो के अलावा पुलिस उपमहानिरीक्षक, कोल्हान श्री राजीव रँजन, उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम श्री अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम श्री अजय लिण्डा, तथा केन्द्रीय बलो के वरीय पदाधिकारियो के साथ सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था के संबंध मे समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए |

Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

संसार में रहते हुए भी ईश्वर के साथ एकात्मता: लाहिड़ी महाशय का प्रेरणास्पद जीवन

“बनत बनत बन जाए” — एक एक कदम चलते हुए, लक्ष्य को पाना।लाहिड़ी महाशय ने…

17 hours ago

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने केंद्र सरकार को घेरा

प्रसिद्ध एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक द्वारा 10-09-2025 को छठी अनुसूची और लद्दाख को राज्य का दर्जा…

3 days ago

झारखंड सरकार के खेल विभाग में स्पोर्ट्स किट खरीद में 6 करोड़ का घोटाला…..बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के खेल विभाग में…

3 months ago

संजय रजक: बाइक शो रूम में पॉलिश करने से सांसद प्रतिनिधि बनने तक का सफर

चास (बोकारो) के युवा उद्यमी और नेता संजय रजक आज पहचान के मोहताज नहीं है।…

4 months ago

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

10 months ago