रांची: 01 सितंबर को इंडियन ऑयल दिवस के मौके पर राजधानी रांची के बिरसा चौक स्थित प्रसिद्ध इंद्रप्रस्थ पैट्रोलियम पेट्रोल पंप पर 5 किलो ग्राम एलपीजी सिलेंडर जिसका नाम छोटू है उसे लांच किया गया। इस मौके पर इंडियन ऑयल बिहार स्टेट ऑफिस के ईडी श्री विभास कुमारऑनलाइन माध्यम से जुड़े हुए थे एवं मौके पर कई गणमान्य ग्राहक और इंडियन ऑयल अधिकारी मौजूद थे।
रोजमरा की जरूरतें और आधुनिक जीवन शैली के मद्देनजर इंडियन ऑयल ने यह 5 किलो का सिलेंडर लॉन्च किया है जिसमें काफी सरल कागजी प्रक्रिया रखी गई है , ग्राहक सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाकर यह “छोटू” किलो का सिलेंडर इंद्रप्रस्थ पेट्रोलियम से प्राप्त किया जा सकता है। छोटे परिवार के अलावा , अल्प आय वर्ग , चाय दुकान एवं ठेले वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं इससे लकड़ी और अवैध कोयला का उपयोग कम होगा और पर्यावरण को हो रहे नुकसान की भी भरपाई होगी।
सभी को संबोधित करते हुए पंप संचालक सुरेंद्र कुमार राय जी ने कहा कि ये हमारे इंद्रप्रस्थ पेट्रोलियम के पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है कि इंडियन ऑयल ने हमारे पंप को “छोटू” के लॉन्चिंग के लिए चुना है I आज हमारे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल तेल के साथ साथ , मुफ्त एयर, विंडशील्ड वाइपर, प्रदूषण जांच, एलईडी बल्ब , ल्यूब चेंज , जैसी सुविधाएं पहले से ही मौजूद हैं और अब छोटू की बिक्री से हमारे ग्राहकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों का तहे दिल से धन्यवाद देते है। मौके पर रांची डिविजनल ऑफिस प्रमुख कौशिक चैटर्जी ,फील्ड ऑफिसर, एलपीजी आदित्य तिग्गा, फील्ड ऑफिसर परिणीता हजारिका और कई ग्राहक मौजूद थे। सभी ने इंडियन ऑयल की इस पहल को सराहना की एवं आने वाले समय में इसके अधिक से अधिक उपयोग की बात कही।
“बनत बनत बन जाए” — एक एक कदम चलते हुए, लक्ष्य को पाना।लाहिड़ी महाशय ने…
प्रसिद्ध एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक द्वारा 10-09-2025 को छठी अनुसूची और लद्दाख को राज्य का दर्जा…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के खेल विभाग में…
चास (बोकारो) के युवा उद्यमी और नेता संजय रजक आज पहचान के मोहताज नहीं है।…
‘प्रेम ही ईश्वर है’ यह केवल किसी कवि की उद्दात कल्पना के रूप में नहीं…
भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…