प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत सोरेन से पूछा: बताएं कि राज्य में ऑक्सीजन के अभाव में कितने लोग मरे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने ऑक्सीजन से मौत मामले में राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ये बताएं कि राज्य में ऑक्सीजन के अभाव में कितने लोग मरे हैं, केवल थोथे बयानबाजी से जनता को सरकार गुमराह नही करे।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा और राज्य सभा ऑक्सीजन से मौत पर जो बयान दिए हैं वह देश के विभिन्न राज्य सरकारों से मिली रिपोर्ट के आधार पर दिए है। किसी भी राज्य ने जिसमे कई कांग्रेस शासित सरकारें हैं, ने अपने राज्य में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत की बात स्वीकार नही की है।
कहा कि स्वास्थ्य सेवा राज्य का विषय है। इसलिये राज्य सरकार के रिपोर्ट को ही बयान में आधार बनाया गया है।
कहा कि झारखंड सरकार को अपनी रिपोर्ट बतानी चाहिये कि उनका आंकड़ा क्या है?उन्होंने केंद्र को क्या रिपोर्ट भेजी है।

मौत के लिये राज्य सरकार जिम्मेवार
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भाजपा ने राज्य सरकार के कुप्रबंधन को पहले दिन से ही लगातार उजागर किया है। कोरोना संकट में लोग कैसे अस्पतालों में बेड के अभाव, आवश्यक दवाइयों की कमी, वेंटिलेटर की कमी, ऑक्सीजन की उपलब्धता, रेमेडीसीवीर इंजेक्शन आदि के विषय मे सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है। केंद्र सरकार ने हर संभव सहायता उपलब्ध कराई है। परंतु राज्य सरकार ने सुबिधाओं के प्रबंधन की ओर कोई ध्यान नही दिया। एक साल पूर्व स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट स्थापित नही किये गए। वेंटीलेटर को कबाड़ में फेंक दिया गया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सिर्फ एक एजेंडा अपनी नाकामियों को छिपाने केलिये केंद्र पर दोषरोपन।

टीकाकरण में भी भ्रम फैलाया
उन्होंने कहा कि झारखंड ने सिर्फ कोरोना के इलाज में लापरवाही नही बरती बल्कि इसके बचाव के लिये चल रहे टीकाकरण अभियान पर भी भ्रम फैलाया। जानबूझकर टीकों की बर्बादी की गई। राज्य टीका बर्बादी में अव्वल राज्य बन गया। आपदा में भी राज्य सरकार जनता की सेवा के बजाए दोषारोपण में व्यस्त रही। सरकार स्वास्थ्य सुबिधा के बदले कफन बांटने का निर्णय लेती रही।

सस्ती लोकप्रियता इनकी पहचान
आज ऑक्सीजन की कमी से मौत पर बयानबाजी करने वाले वही लोग हैं जो केंद्र सरकार के द्वारा भेजे गए ऑक्सीजन ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे थे।
पूरे कोरोना संकट में सिर्फ बयानबाजी करने वाले लोगों की पहचान सस्ती लोकप्रियता बटोरने की है।

Jharkhand Aaj Kal

Share
Published by
Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

झारखंड सरकार के खेल विभाग में स्पोर्ट्स किट खरीद में 6 करोड़ का घोटाला…..बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के खेल विभाग में…

2 months ago

संजय रजक: बाइक शो रूम में पॉलिश करने से सांसद प्रतिनिधि बनने तक का सफर

चास (बोकारो) के युवा उद्यमी और नेता संजय रजक आज पहचान के मोहताज नहीं है।…

2 months ago

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

8 months ago

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

10 months ago