कोलकाता के दक्षिणेश्वर में योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद जी का हुआ प्रवचन

कोलकाता, 19 फरवरी: “महामारी का दुष्प्रभाव झेलने के बाद उतार-चढ़ाव वाले इस अराजक और सनकी माहौल वाले संसार में, जहां लोग निरंतर परिवर्तन और असुरक्षा में जी रहे हैं, आंतरिक शांति चाहने वालों के लिए परमहंस योगानंद द्वारा दिया गया क्रियायोग ही अंतिम शरणस्थल (उपाय) है।” योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया और सेल्फ रियलाइजेशन फेलोशिप (वाईएसएस/एसआरएफ) के अध्यक्ष और आध्यात्मिक प्रमुख श्री श्री स्वामी चिदानंद जी ने आज दक्षिणेश्वर के वाईएसएस के आश्रम/मठ में अपने प्रवचन के दौरान कही। उन्होंने कहा- “जगन्माता की उपस्थिति से पवित्र दक्षिणेश्वर में एक बार फिर आकर मुझे खुशी हो रही है। अमेरिका, कनाडा, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, साउथ अमेरिका, जापान, और विश्व के अन्य भागों से आकर यहां उपस्थित लोगों को देख कर मुझे बहुत खुशी हो रही है।” पवित्र योगदा आश्रम कोलकाता के उपनगर दक्षिणेश्वर में गंगा नदी के किनारे स्थित है, जहां इस विशेष प्रवचन के पहले वाईएसएस के सन्यासियों ने भजन- कीर्तन से सबका मन मोह लिया। उसके बाद स्वामी चिदानंद जी का मुग्धकारी प्रवचन हुआ जहां 800 श्रद्धालु उत्सुकता से सुन रहे थे। स्वामी चिदानंद एसआरएफ के अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित माउंट वाशिंगन मुख्यालय से एक महीने की भारत यात्रा पर आए हैं जिसके तहत वे वाईएसएस के विभिन्न आश्रमों का अवलोकन कर रहे हैं। अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि क्रियायोग का गहरा अभ्यास करने वाले का उचित मनोभाव उसके बाहरी आचार-व्यवहार से ही लक्षित हो जाता है। उन्होंने वाईएसएस/एसआरएफ की तृतीय अध्यक्ष दया माता के विचारों का उल्लेख किया- “ईश्वर की शरण में रहने पर मनुष्य अपनी आदतों, मनोभावों और मोह से मुक्त होकर ज्ञान, ईश्वरीय प्रेम और निस्वार्थ भाव से संचालित होता है। दया माता में यह दिव्य मनोभाव हम देखते थे। हम अच्छी तरह जानते हैं कि ईश्वर ही एकमात्र सत्य हैं और इस संसार की प्रत्येक वस्तु अवास्तविक है, भ्रामक है।” उन्होंने कहा- “हम संगम और सत्संग के माध्यम से प्राप्त आशीर्वादों के द्वारा विश्व भर के अनंत मित्रों के साथ दिव्य मित्रता का संबंध बनाते हैं और उसके आभामंडल से विश्व के अनेक भाइयों और बहनों का जीवन उन्नत होता है। जो भक्त चैतन्य हैं, ग्रहणशील हैं उनकी ओर गुरुदेव की कृपा और चुंबकीय दिव्यता लगातार प्रवाहित हो रही है जिससे भक्तों के मस्तिष्क की कोशिकाएं दिव्य हो रही हैं और उनकी चेतना में बदलाव हो रहा है। भक्त को बस कूटस्थ (दो भौहों के बीच) अपनी चेतना को रखना है।” सौ साल से भी पहले महान योगी श्री श्री परमहंस योगानंद ने आध्यात्मिक संस्थाओं की नींव योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया (वाईएसएस) और सेल्फ रियलाइजेशन फेलोशिप (एसआरएफ) की नींव रखी थी। योगानंद जी की प्रसिद्ध पुस्तक “आटोबायोग्राफी ऑफ अ योगी” ( हिंदी अनुवाद- “योगी कथामृत”) है जो कि सौ सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों में से एक है। कोलकाता में इस कार्यक्रम में उपस्थित भक्त ने कहा - स्वामी चिदानंद जी के सत्संग में आने की चिर प्रतीक्षित कामना आज पूरी हुई। उनकी बातों से हमारी साधना में उत्साह का संचार हो गया। अधिक जानकारी : yssofindia.org

Jharkhand Aaj Kal

Share
Published by
Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

झारखंड सरकार के खेल विभाग में स्पोर्ट्स किट खरीद में 6 करोड़ का घोटाला…..बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के खेल विभाग में…

2 months ago

संजय रजक: बाइक शो रूम में पॉलिश करने से सांसद प्रतिनिधि बनने तक का सफर

चास (बोकारो) के युवा उद्यमी और नेता संजय रजक आज पहचान के मोहताज नहीं है।…

2 months ago

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

8 months ago

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

11 months ago