पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी के जयंती पर एनएसयूआई चतरा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

चतरा/ कान्हाचट्टी: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई चतरा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन +2 विद्यालय तुलबुल में किया गया। इस शिविर के मुख्य आतिथि कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग जिला सह पुर्व एनएसयूआई मिडिया संयोजक अध्यक्ष राजवीर उपस्थित रहे। मौके पर पूर्व एनएसयूआई प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक राजवीर ने कहा कि इस अवसर पर एनएसयूआई राष्ट्रीय स्तर पर सादगी के साथ स्व० राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इसके लिए एनएसयूआई चतरा की पुरी टीम बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यरूप से जिला धीरज अम्बेडकर ने किया। मौके पर धीरज अंबेडकर ने कहा कि पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से पूरे देश में कोरोना ने अपना कहर बरपाया है, ऐसे में आज पूरे देश के साथ‌-साथ हमारे गृह जिले में भी खून की कमी हो रही है।बल्ड बैंक के सदस्य लगातार रक्त की कमी पर रक्तदान शिविर लगाने की गुजारिश कर रहे थे।इसी मांग को मद्देनजर रखते हुए एनएसयूआई चतरा स्व० राजीव गांधी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने का फैसला किया।मौके पर उपस्थित रक्तदाताओं को बात करते हुए एनएसयूआई ‌सोशल मीडिया संयोजक मो० जुलकर ने कहा कि आज यह शिविर‌ का आयोजन एनएसयूआई चतरा द्वारा आमलोगों की रक्त की कमी से हो रही परेशानी को देखते हुए यह किया गया है। एनएसयूआई चतरा अंबेडकर के नेतृत्व में लगातार छात्र व आमजनों की मदद करते आ रही है।यही हमारे संगठन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से एनएसयूआई विक्रम सिंह, रंजन कुमार,विशाल कुमार,मन्नू पासवान,दिलीप पासवान,दिलीप रजक,विनय यादव,सीता यादव,सुमन यादव,नीतीश पासवान,राजेंद्र यादव,बबलू श्रीवास्तव,श्यामदेव पासवान,रंजीत पासवान,राजेश पासवान,बजरंगी रविदास,अजय रविदास,रोहित पासवान,तुलसीराम,पोखन राम,बालेश्वर पासवान,बबलू पासवान,सोनू कुमार,सौरभ पासवान,विनोद भैया,बजरंगी यादव,रामअवतार पासवान,सतीश भारती,वरुण पासवान,उपेंद्र भारती आदि ने योगदान दिया।

Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

झारखंड सरकार के खेल विभाग में स्पोर्ट्स किट खरीद में 6 करोड़ का घोटाला…..बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के खेल विभाग में…

2 months ago

संजय रजक: बाइक शो रूम में पॉलिश करने से सांसद प्रतिनिधि बनने तक का सफर

चास (बोकारो) के युवा उद्यमी और नेता संजय रजक आज पहचान के मोहताज नहीं है।…

2 months ago

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

8 months ago

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

10 months ago