रांची: रूपा तिर्की मौत मामले में सीबीआई को मिले ऑडियो वीडियो क्लिप के बाद राज्य की राजनीति गरमाई। आज भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उराँव ने कहा कि रूपा तिर्की प्रकरण में आदिवासी समाज के ठेकेदार बनने का ढोंग करने वाले सत्ताधारी दल के नेताओं का असली चेहरा राज्य की जनता के सामने दिख गया।
उराँव ने कहा कि सीबीआई जांच के दौरान मिले ऑडियो-वीडियो क्लिप से ये साफ जाहिर होता है कि हेमन्त सरकार के एजेण्ट के रूप में काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक बंधु तिर्की पीड़ित परिवार को सीबीआई जांच की मांग के बदले कई प्रलोभन देने में जुटे हुए थे।यह एक बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है।इसकी परत दर परत खुलनी की शुरूवात हो चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि एक आदिवासी समाज की बेटी के न्याय की लड़ाई को सत्ता में बैठे हुए लोग किसी भी हाल में दबाना और कुचलना चाहते है।उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार और बंधु तिर्की के इस छलावा से पूरे आदिवासी समाज आहत है एवं स्व रूपा तिर्की की आत्मा भी रो रही है।
इधर इस मामले के प्रकाश में आने के बाद भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उराँव ने नेतृत्व में प्रदेश भर में हेमन्त सरकार एवं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की का पुतला दहन भी किया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के खेल विभाग में…
चास (बोकारो) के युवा उद्यमी और नेता संजय रजक आज पहचान के मोहताज नहीं है।…
‘प्रेम ही ईश्वर है’ यह केवल किसी कवि की उद्दात कल्पना के रूप में नहीं…
भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…
“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज भाजपा की आगामी 20 सितंबर…